डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

है तू मंगलमूर्ति देवा गणेश

है तू मंगलमूर्ति देवा कामना पूर्ति रिद्धि सिद्धि के स्वामी देवा प्रभु नित करे अराधना मेरे कंठ में संगीत दे, हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे, हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा, विघ्नेश्वर विघ्न हरता देवा विघ्न के राज है, चतर्भुज गणों के राजा देवा राजा भी राज है हम तो है अज्ञान प्रभु हमें ज्ञानी गुण के सीख दे, हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे, हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा, तेरे चरणों में विराजे रिद्धि सिद्धि देवियाँ लोब सुध सूत दो है प्यारे तुम जहाँ सब सिधिया, हम प्रजा है तेरी देवा तू दया की भीख दे हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे, हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा, शीश कंचन मुकट श्री इक दंत की प्रतिमा बड़ी शुप कण चतुर बुजी देवेश की महिमा बड़ी हम प्रजा है तेरी देवा तू दया की भीख दे हम है याशक तुम हो दाता भक्ति का आशीष दे, हे मेरे गणपति देवा सिद्ध करो सब की सेवा,
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

भजन और भक्ति गीत संग्रह दीवाली 2025: लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, पूजा संग्रह शनि देव भजन, आरती, चालीसा और व्रत कथा संग्रह