गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर

govardhan-puja

अपना दहिया तू उतार गोरी ना जा जमुना पार गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर अपना दहिया तू उतार... कल मै गयी थी सखी बेचन दहिया मिला वही चोर मेरी रोक दिया रहिया करने लगा ओ तकरार मांगे दहिया तो उतार गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर अपना दहिया तू उतार गोरी ना जा जमुना पार गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर अपना दहिया तू उतार... नरम कलाई मेरी ऐसे मरोड़ी मार चीख सखी मै तो पड़ी रो री ताकि मेरा हो श्रृंगार मै तू उससे हुयी लाचार गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर अपना दहिया तू उतार गोरी ना जा जमुना पार गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर अपना दहिया तू उतार... मुखड़े पे भोलापन हाथ में बासुरिया कर गया जादू मो पे नन्द का सांवरिया करके बाते ओ हजार दहिया लेना ओ उतार गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर अपना दहिया तू उतार गोरी ना जा जमुना पार गोकुल नगरी में रहता है कोई जादूगर अपना दहिया तू उतार...

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.