खाटू श्याम - घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला
लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
जो हार कर है आया उसको दिया सहारा
मैं भी हार गया हूं मुझको भी दो सहारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
तेरी एक झलक को बाबा हम सब ही हैं तरसते
उस एक झलक ने बाबा मेरी जिंदगी को तारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
मोह माया के जगत में उलझा हुआ हूं बाबा
मुझे चरणों से लगा लो मेरा श्याम मुरली वाला
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
खाटू में जो भी आया उसे रास्ता दिखाया
तेरे खाटू की यह माटी गाय तेरा फसाना
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला
लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा
घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।