खाटू श्याम - घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

khatushyam

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला जो हार कर है आया उसको दिया सहारा मैं भी हार गया हूं मुझको भी दो सहारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला तेरी एक झलक को बाबा हम सब ही हैं तरसते उस एक झलक ने बाबा मेरी जिंदगी को तारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला मोह माया के जगत में उलझा हुआ हूं बाबा मुझे चरणों से लगा लो मेरा श्याम मुरली वाला घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला खाटू में जो भी आया उसे रास्ता दिखाया तेरे खाटू की यह माटी गाय तेरा फसाना घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.