गणराया गणराया
गणनायक अरज हमारी
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
कर दो किरपा अति भारी
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
देने वर मंगलकारी
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
तेरी लीला जग में न्यारी
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
हम तेरी आस लगाये
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
मन में है तुझे है रमाये
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
दिल में है अपने है समाये
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
हम तेरा ध्यान है लगाये
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
मंगल मूर्ति मोरया
तेरी हम रह निहारे
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
मन तेरा नाम उच्चारे
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
जागेंगे भाग्य के तार
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
सुने घर आंगन द्वार
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
गणराया गणराया
सुनो देवा विनती हमारी
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
जाऊ तुम पर बलिहारी
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
तेरी करुना पालनहारी
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
मनवांछित पूरण पाऊ
पधारो घर मेरे पधारो घर मेरे
ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
मंगल मूर्ति मोरया
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।