दीवाना राधे का मुरली वाला

krishna-radha
▶ Play

दीवाना राधे का दीवाना राधे का मुरली वाला श्याम, गुजरियां नचले रे गुजरिया नचले रे, गोवर्धन के नाम दीवाना राधे का राधे राधे जपता है सखियों से कहता है प्यारी लगे राधा रानी, रासलीला करता है राधा संग नाचता है कान्हा करे मनमानी, ग्वाल बाल तंग हुये ब्रिजवासी दंग हुए , मगन हुए घनश्याम, दीवाना राधे का...... मैया जी हैरान हुई गैयाँ परेशान हुई कान्हा हुए बेकाबू सोच रही रुकमनी सौत मेरी कोण बनी किसने किया ये जादू, किसकी ये प्रीत में है खोये खोये श्याम मेरे छोड़ा द्वारकाधाम, दीवाना राधे का....... माखन से मुख मोड़ा मठादही खाना छोड़ा सुधबुध सब बिसराई रे, ग्वालो की ये टोली छोड़ी कान्हा ने ठिठोली छोड़ी बरसाने वाली मनभाई रे, यमुना के तट घट भूले कान्हा नटखट भूल गए ब्रिज धाम, दीवाना राधे का..... राधा संग रास करे ग्वालो को उदास करे कान्हा की लीला नयारी रे, गोपियों को तंग करे मन में उमंग भरे बड़े ही रंगीले गिरधारी रे, मथुरा में शोर मचे नन्द किशोर नाचे बैरागी घनश्याम, दीवाना राधे का....... राधे राधे जपता है सब से ये कहता है प्यारी लगे राधा रानी, रास लीला करता है राधा संग नाचता कान्हा करे मन मानी, ग्वाल बाल तंग हुए ब्रिजवासी दंग हुए मगन हए घनश्याम, दीवाना राधे का........

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.