दिल दिया मैंने उस साँवरे को लिरिक्स

Song :- Dil Diya Maine Us Savare Ko
Singer:- Ginny Kaur
Lyrics :- Ginny Kaur

दिल दिया मैंने उस साँवरे को, दिल के अरमान सँवरने लगे हैं, अब किसी की जरुरत नहीं है, दिन अच्छे गुजरने लगे हैं, दिल दिया मैंने उस सांवरे को, उसको देखा नहीं मैंने अब तक, उसकी सूरत तो दिल में बसी है, नाम सुनते ही मिलता सकूँ है, नैनों में सिमटने लगे हैं, दिल दिया मैंने उस सांवरे को, उसकी मुस्कान है ऐसी जालिम, मैंने दुनियाँ से ऐसा सुना है, अब तो जीना है उसकी ही हो के, हम दीवाने से होने लगे हैं, दिल दिया मैंने उस सांवरे को, जादू कर ऐसा दिल को चुरा ले, दिल किया मैंने उसके हवाले, "गिन्नी "को बाँटता है खजाने, झोलियाँ हम भी भरने लगे है, दिल दिया मैंने उस सांवरे को,

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.