डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे — श्री कृष्ण भजन

krishna
वीडियो चलाएं
ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे, क्यों कहीं दीखते नहीं हो नैना हुए मेरे बावरे ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे, द्वारिका मथुरा गई मैं बरसाने गोकुल गई मीरा तो बी बन पाई ना देख रे क्या बन गई हे कन्हैया बंसी बजैया दुखने लगे मेरे पाँव रे ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे, आरज़ू देखूं तुझे अब मन कहीं लगता नहीं देख ली दुनिया तेरी पर चैन भी मिलता नहीं हर घडी बस आस तेरी बैठी कदम्ब की छाँव रे ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे, तुम तो घट घट में बेस हो फ्री प्रभु देरी ये क्यों सांवरे नहीं सुन रही हो प्रार्थना मेरी ये क्यों लेहरी नैया के खिवैया दर्शन मुझे दे सांवरे ढूंढ़ती फिरती हूँ तुझको कब मिलोगे साँवरे,
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह