देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ

Singer:- Mukesh Bagda Ji

मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ देने वाले श्याम प्रभु तो धन और दौलत क्या मांगे श्याम प्रभु से मांगे तो फिर नाम और इज्जत क्या मांगे मेरे जीवन में अब कर दे तू कृपा की बरसात देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है एक नजर कृपा की बाबा, नाम इज्जत से महंगी है मेरे दिल की तमन्ना यही है करो सेवा तेरी दिन रात देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ झुलस रहे हैं गम की धूप में, प्यार की छइयां कर दे तू बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू मेरा रास्ता रोशन कर दे छाई अंधेरी रात देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने में घबराते हो चाहे जैसे रख बनवारी बस होती रहे मुलाकात देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.