दर्शन अब दे दो जटाधारी
विनती है तुमसे हमारी
तुमसे हमारी बाबा तुमसे हमारी
दर्शन अब दे दो जटाधारी
विनती है तुमसे हमारी
बेलपत्र और बेर चढ़ाये
भांग धतूरा का भोग लगावे
स्वीकार करो त्रिपुरारी
विनती है तुमसे हमारी
दर्शन अब दे दो जटाधारी
विनती है तुमसे हमारी
देवों मे महादेव कहाये
भक्त खड़े अर्जी लगाएं
कृपा करो त्रिपुरारी
विनती है तुमसे हमारी
दर्शन अब दे दो जटाधारी
विनती है तुमसे हमारी
काला सर्प अपने गले में डाले
बिच्छू ततैय भोले कानों में तुम्हरे
दर्शन को आए दुनिया सारी
विनती है तुमसे हमारी
दर्शन अब दे दो जटाधारी
विनती है तुमसे हमारी