दर्द किसको दिखाऊ कन्हैया कोई हमदर्द तुमसा नहीं है

krishna

दर्द किसको दिखाऊ कन्हैया कोई हमदर्द तुमसा नहीं है दर्द किसको दिखाऊ कन्हैया कोई हमदर्द तुमसा नहीं है दुनिया वाले नमक है छिडकते कोई मरहम लगाता नही है किसको बैरी कहू किसको अपना झूठे वादे है सारे ये सपना अब तो कहने में आती शरम है रिश्ते नाते ये सारे भरम है देख खुशिया मेरी जिंदगी की रास अपनों को आती नही है ठोकरों पे है ठोकर खाया जब भी दिल दुसरो से लगाया हर कदम पे है सबने गिराया सबने स्वार्थ का रिश्ता निभाया तुझसे नैना लडाना कन्हैया दुनिया वालो को भाता नही है

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.