डम डम डमरू बजाये शिव शंकर लिरिक्स

Song :- Dam Dam Damru Bajaye Shiv Shankar
Singer:- Hari Om Sharan
Lyrics :- Hari Om Sharan

डम डम डमरू बजाये शिव शंकर कैलाश पति, युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति, माथे ऊपर तिलक चन्दर माँ पहने नाग की माला, डमरू की धड़कन पे नाचे श्रिस्ति का रखवाला, निज भगतन के कष्त मिटाये शिव शंकर कैलाश पति, युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति, जटा जुट सी झरती गंगा भव के ताप मिटाती, धरती और प्यासे की होगी मियां प्यास भुजाति, निज किरपा जग पे वरसाये शिव शंकर कैलाश पति, युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति, मंगल कारी नाम है उनका वो है शक्ति दाता, भव सागर से तर ता है जो शिव नाम है गाता, मोह माया से मन को छुड़ाए शिव शंकर कैलाश पति, युग युग सोया दीप जलाये शिव शंकर कैलाश पति,

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.