डम डम डमरू बाजे मेरे भोले के दरबार में लिरिक्स
डम डम डमरू बाजे
मेरे भोले के दरबार में
कण कण में बसते है
भोले बाबा संसार में
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
वो शम्भू है वो शंकर है
उनसे ही तो धरती अम्बर है
वो भक्तो का रखवाला है
वो है तो ये जग में उजाला है
जिसे डर नहीं भुजाल का
ओ भक्त है महाकाल का
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
हो मेरे दिल में हमेशा
तेरा वास रहे
मेरे सर पे हमेशा
तेरे हाथ रहे
हो मेरी मंजिल हो चाहे
कितनी मुश्किल
महाकाल हमेशा
मेरे साथ रहे
हो बात मेरी छोटी
पर मन है मेरा शिवाला
बाण मुझे क्या मारे
महाकाल है रखवाला
जो करता तिलक भस्म का
ओ भक्त है महाकाल का
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
डम डम डमरू बाजे
मेरे भोले के दरबार में
कण कण में बसते है
भोले बाबा संसार में
जिसे मोह ना मायाजाल का
ओ भक्त है महाकाल का..
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।