छोटा सा कन्हैया देखो | श्री कृष्ण भजन लिरिक्स

krishnachild
छोटा सा कन्हैया देखो श्री बालकृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे मान्या अरोरा जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। यह भजन में भगवान श्री कृष्ण के बालरूप के श्रृंगार और सुंदरता का वर्णन करता है।

छोटा सा कन्हैया देखो, पलने में झूले रे, प्यारी मुस्कनिया जिसकी, सबके दिल को छु ले रे, छोटा सा कन्हैया देखों, पलने में झूले रे।। देखे – यशोदा जायो ललना। नन्हे नन्हे हाथ जाके, नन्हे नन्हे पाँव है, देखने को आया जिसको, सारा नंदगाँव है, मारे झटकोले जैसे, आसमा को छु ले रे, छोटा सा कन्हैया देखों, पलने में झूले रे।। सांवली सलोनी सूरत, फूले फूले गाल है, नैन कजरारे जिसके, घुंघराले बाल है, देख ले जो चितवन प्यारी, सुध बुध भूले रे, छोटा सा कन्हैया देखों, पलने में झूले रे।। आनंद छायो देखो, नंद के भवन में, बांटे बधाई होके, मस्त मगन रे, नाचे सखी ग्वाल देखो, अंगने में झूमे रे, छोटा सा कन्हैया देखों, पलने में झूले रे।। छोटा सा कन्हैया देखो, पलने में झूले रे, प्यारी मुस्कनिया जिसकी, सबके दिल को छु ले रे, छोटा सा कन्हैया देखों, पलने में झूले रे।।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.