भोला खुशी में कमाल कर बैठे,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
गंगा को जटाओं में डाल बैठे,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
बैल को बराती बना कर ले चले,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
भोला खुशी में कमाल कर बैठे,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
सर्पों को माल बना कर गले में डाल बैठे,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
भस्म रमाई तन पर नाग लपेटा गले,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
भोला खुशी में कमाल कर बैठे,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
बिन ही साज सज्जा, बैल पर चढ़ कर चले,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
शिव का निराला है श्रृंगार सारा जग कहे,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।
भोला खुशी में कमाल कर बैठे,
शंकर जी शादी के लिए तैयार हो बैठे।