भर दिया भण्डार काशी वाले ने लिरिक्स

Song :- Bhar Diya Bhandar Kashi Wale Ne
Singer:-Pradeep Mishra ji

भर दिया भण्डार काशी वाले ने कर दिया मालामाल काशी वाले ने जैसी जो भावना लाया, वैसा ही वो फल पाया नहीं खाली उसे लौठाया, वो मन ही मन हरषाया कर दिया मालामाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने जो लगन लगाया सच्ची है तो उसकी नाव ना अटकी नैया को पार लगाया, नहीं देर करी वो पल की | मिटा दिया जंजाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने जिसने श्रृंगार सजाया, बाबा का दर्शन पाया जिसने मांगा है बेटा, वो चाँद सा टुकड़ा पाया | कर दिया मालामाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने चरणों की किया जो सेवा, वो पाया मिश्री मेवा | वो मन ही मन हर्षाया, नैनों में रूप समाया | कर दिया सब को निहाल काशी वाले ने भर दिया भण्डार काशी वाले ने

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.