भर दे झोली मेरी भी शेरावाली लिरिक्स

Singer: Om Tiwari
Music Director: Pritam
Lyricist: Om Tiwari
Album: Bhar De Jholi Meri Sheranwali
Music Label: T-Series

भर दे झोली मेरी भी शेरावाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली बनादे बिगड़ी मेरी भी मेहरो वाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली मै मुक्कदर का मारा हु माता अपने चरणों से मुझको लगा लो दरबदर मै भटकने लगा हु दम निकल जायेगा माँ बचालो दम निकल जायेगा माँ बचालो करदे मुखड़े पे मेरे भी लाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली भर दे झोली मेरी भी शेरावाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली मुझको मिलते है हर मोड़ पे माँ दिल तोड़ने वाले इस जहाँ में टुटके मै बिखर सा गया हु आ गया हु कहा से कहा मै करदे कृपा हे माँ शेरोवाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली भर दे झोली मेरी भी शेरावाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली ब्रम्हा विष्णु महादेव हारे तो महिषासुर को मिटाती हो मैया शहस्त्र बाहू बढे जब भी पापी दुर्गे काली हो जाती हो मैया कष्ट मेरे भी माँ हरने वाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली भर दे झोली मेरी भी शेरावाली तेरे दर से ना जाऊंगा खाली

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.