प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स | माँ भवानी भक्ति गीत

ambe-gauri-maiya
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” एक प्रसिद्ध हिंदी भजन है, जो भवानी माता, के प्रति भक्ति की भावना से गाया जाता है। यह गीत माँ दुर्गा को समर्पित है। इस गीत के बोल माँ की महिमा और माता भगवती के प्रति भक्तिभाव की भावना को व्यक्त करते हैं। यह गीत मंदिरों और दर्शनीय स्थलों पर आमतौर पर बजाया और गाया जाता है।

दरबार तेरा दरबारों में एक ख़ास अहमियत रखता है उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नियत रखता है ||” <5>दरबार तेरा दरबारों में एक खास अहमियत रखता है उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नियत रखता है.. बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी तेरे भक्तो की लगी है कतार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी || ऊँचे पर्वत भवन निराला ऊँचे पर्वत भवन निराला आके शीश नवावे संसार भवानी शीश निवावे संसार भवानी बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी जगमग जगमग ज्योत जगे है जगमग जगमग ज्योत जगे है तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी चरणों में गंगा की धार भवानी तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी || लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी लाल फूलों के सोहे हार भवानी|| बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी सावन महीना मैया झूला झूले सावन महीना मैया झूला झूले देखो रूप कंजको का धार भवानी रूप कंजको का धार भवानी बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी पल में भरती झोली खाली पल में भरती झोली खाली तेरे खुले दया के भण्डार भवानी खुले दया के भण्डार भवानी तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी लख्खा को है तेरा सहारा माँ हम सब को है तेरा सहारा करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी करदे सरल का बेडा पार भवानी बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी तेरे की लगी है कतार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.