जरा ताली बजा लेना भजन | माँ दुर्गा को समर्पित भक्ति गीत
▶ Play
जरा ताली बजा लेना एक लोकप्रिय भजन है जो माँ दुर्गा की महिमा को समर्पित है। इस गीत में माँ की शक्तियों और उनके आशीर्वाद का गुणगान किया गया है। यह भजन भक्तों में ऊर्जा और भक्ति का संचार करता है।
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना.
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना.
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना.
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना.
मिलेगा जो मांगोगे तुमको नहीं कोई शंका.
सारी दुनिया में बजता है माई का डंका.
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना.
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना.
ये है मेहरा वाली मैया सब को खिलाती है.
बिछड़े हुए सब को मैया पल में मिलाती है.
माई के दरपे ज्योत जली है सर को झुका लेना.
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना.
चिन्तपुरनी मैया सबकी चिंता मिटाती है.
हारे हुए सभी को मैया माँ ही जिताती है.
भक्त सुनाये माँ की महिमा तू संग में गा लेना.
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना.
आज है जगराता माई का माँ को मना लेना.
अरे ये भैयाजी जरा ताली बजा लेना.
हाथ उठा के जोर लगा जयकारे लगा लेना.
अरे ये बहनाजी जरा ताली बजा लेना
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।