डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

भक्ति गीत | हनुमान करेंगे कल्याण

hanuman
वीडियो चलाएं
हार गया जो जग में सबसे आए बैठे शरण तिहारे रामबाण में तू बतलाए आके पकड़े चरण तुम्हारे लाख विपत्ति का पर्वत हो लाख विपत्ति का पर्वत उनके लिए कान के ही समान हनुमान करेंगे कल्याण हनुमान करेंगे कल्याण जप ले तू राम का नाम जप ले तू राम का नाम हनुमान करेंगे कल्याण हनुमान करेंगे कल्याण यूं ही नहीं तुम्हें मारुति नंदन सब दुख भंजन कहते हैं यूं ही नहीं तुम्हें दीन दयालु संकट मोचन कहते हैं रावण को काल दिखाया अपना रूप विशाल दिखाया लखन जी आए विजय दिलाए लखन जी आए विजय दिलाए राम सिया को अयोध्या लाए राम सिया को अयोध्या लाए राम सिया को अयोध्या लाए हम क्या कहेंगे भगवान तुमको हम क्या कहेंगे भगवान तुमको कहते स्वयं श्री राम हनुमान करेंगे कल्याण हनुमान करेंगे कल्याण जप ले तू राम का नाम जप ले तू राम का नाम हनुमान करेंगे कल्याण हनुमान करेंगे कल्याण ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्व रूपाय अमित विक्रमाय प्रकट प्राक्रमाय महाबलासाय सूर्य कोटि सम्प्रभय रामदूताय नमो नमः
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

भजन और भक्ति गीत संग्रह दीवाली 2025: लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, पूजा संग्रह शनि देव भजन, आरती, चालीसा और व्रत कथा संग्रह