और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई लिरिक्स

Song: Tamanna
Singer: Shikha Bhargav
Music: Bijender Chauhan
Lyricist: Rakesh Soni

खुशियों से झोली भरी ज़िंदगी ये संवर सी गई और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई दुनिया थी रूठी हर आस टूटी कोई ना अपना रहा कमज़ोर था दिल हर पग पे मुश्किल कोई ना सपना रहा बिन पानी मछली सी हालत मेरी हो गई और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई रो रो के सबने हर बात पूछी पीछे से हँसते रहे घनघोर ग़म के छाये थे बादल मुझपे बरसते रहे तक़दीर की जैसे चाबी मेरी खो गई और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई रेहमत शिखा पे रखना सदा तुम इतनी से अरदास है बनकर के साया संग तुम चलोगे दिल में ये विश्वास है सोनी की ये ज़िन्दगी अब तेर हो गई और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.