डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

भक्ति गीत | आओ अवध बिहारी, लेके सीता सुकुमारी

ramdarbar
आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी देदो दर्शन मेरे भगवान उड़े धर्म ध्वजा है मगन हवा पुलकित ये ह्रदय हो आया है. आया जब से संदेशा श्री राम का मेरे ये मन मेरा हरसाया है. आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी देदो दर्शन मेरे भगवान है हमने सजाया नया मंदिर बनाया अदभुत आभा का नाव निर्माण बोलो जय श्री राम बोलो जय श्री राम बीते 14 बरस आँखें गई थी तरस बस राह तेरी ताकते रहते हर क्षण हर पल तेरी छवि ये नवल हम ध्यान तेरा धरते रहते. है तेरी सब माया तुहि मुझमें समाया हर रोम में मेरे है भगवाना. बोलो जय श्री राम बोलो जय श्री राम बोलो जय श्री राम बोलो जय श्री राम टाट राम नहीं नर भुऊपाला. भुवनेश्वर कालाहू कर काला ब्रह्म अनामे आज भगवनता व्यापक अजीिट अनादि अनंता.. मेरा मान तुम्ही सम्मान तुम्हीन हर ज्ञान आप से पाया है हर गन सदगुन जो तुमने दिया मैने ह्रदय से वो अपनाया है. हर निद हमारी जाए ओर तुम्हारी सुन लो हे राम मेरा आह्वान बोलो जय श्री राम बोलो जय श्री राम आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी देदो दर्शन मेरे भगवान उठाये धर्म ध्वजा है मगन हवा पुलकित ये ह्रदय हो आया है. आया जब से संदेशा श्रीई राम का मेरे ये मान मेरा हरसाया है आओ अवध बिहारी….
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह