हनुमान जी के भजन - लाल देह और लाल है चोला

sri_hanuman_ji
▶ Play

लाल देह और लाल है चोला मुखड़ा भोला भाला ऐसे बजरंग बाला हो... मां अंजनी का लाला, शीश मुकुट है गदा हाथ में, और गले में माला, ऐसे बजरंग बाला.... मां अंजनी का लाला, बजरंगबली के डर से भूत प्रेत सब भाग जाते हैं, इनकी कृपा हो जाये सोये भाग फिर से जाग जाते है, दूर करे सारा अँधियारा , लाये नया सवेरा ऐसे बजरंग बाला.. करके छलावा रावन ले गया था सीताजी को साथ रे ला के खबरिया हनुमंत बने रामजी के प्यारे दास रे सोच समझ कर लंकापुरी को तहस नहस कर डाला ऐसे बजरंग बाला.. जब जब भी संकट में थे परम कृपालु श्री रामजी उसी राम नाम सहारे हनुमान सवारे सारे काम जी भक्त और भगवान का देखो बंधन खूब निराला ऐसे बजरंग बाला..

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.