आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा लिरिक्स

Song :- Aa Maa aa Tujhe Dil Ne Pukara
Singer:- BABLA MEHTA
Lyric :- NAQSH LAYALPURI

जयकारा शेरावाली दा बोल साचे दरबार की जय आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ हो....... शेरां वाली मेहरां वाली माँ जोतां वाली आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा प्रेम से बोलो, जय माता दी सारे बोलो, जय माता दी मिल के बोलो, जय माता दी फिर से बोलो, जय माता दी मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे हो....... मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले हो....... चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ जय माता दी, जय माता दी कष्ट निवारे, शेरों वाली पार लगादे, शेरों वाली है दुःख हरनी, शेरों वाली बिगड़ी बना दे, शेरों वाली प्रेम से बोलो, जय माता दी सारे बोलो, जय माता दी जोर से बोलो, जय माता दी

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.