तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी लिरिक्स

Song :-Tune Jeena Sikhaya Bholenath Ji
Singer:-Kishan Bhagat
Lyrics :-Kishan Bhagat

तुम्हे दिल में बसाया तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी गाड़ी दिलवाई तूने घर बनवाया, मैंने उस घर में तेरा मंदिर बनाया, मन के मंदिर में मैंने तुमको बिठाया, तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी तेरे ही नाम का तिलक लगाऊं, तिलक लगाऊं तेरी भक्ति बढ़ाऊं, शिव शिव रट तेरी अलख जगाऊँ, तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी यहाँ हर गली में बसता शिवा है, बच्चा हो बूढ़ा हो सब भजता शिवा है, डम डम डमरू बजायो रे भोलेबाबा, तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी तुम्हे दिल में बसाया, तुम्हे अपना बनाया, तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी, तूने जीना सिखाया भोलेंनाथ जी

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.