भगवान श्री कृष्ण | क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानू

krishna
क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानू भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे सोना जाधव जी ने प्रस्तुत किया है, यह भक्ति भजन सुनने में अत्यंत प्रिय लगता है। सोना जाधव जी के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए इस भक्ति भजन का आनंद लें

क्या पाया है दर तेरे आके तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू सब चाहते हैं जीत जहाँ में किसको पसन् यहाँ हारना क्या जीता हूँ खुद को हरा कर तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू अपनी हस्ती कर दी समर्पित तेरे नाम की ज्योत में निखरा हूँ मैं खुद को बुझा कर तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू प्रेम समर्पण की है पूँजी तुझपे लुटा दी सांवरे प्रेम समर्पण की सब पूँजी तुझपे लुटा दी सांवरे कितना धनी हूँ सबकुछ लुटा के तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू सोनू करे बस चर्चा तुम्हारी और ना गुण कोई ख़ास है काबिल हुआ हूँ गुण तेरे गाकर तू जाने या मैं जानू मिलता है क्या तुमको रिझा कर तू जाने या मैं जानू

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.