डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

भगवान श्री कृष्ण - श्यामा श्याम सलौनी सूरत

sawariya_krishna
श्यामा श्याम सलौनी सूरत को शृंगार बसंती है । किशोरी श्याम सलोनी सूरत को सिंगार बसंती है । मोर मुकुट की लटक बसंती चंद्रकला की चटक बसंती, मुख मुरली की मटक बसंती, सिर पै पैंच श्रवण-कुंडल छविदार बसंती है । श्यामा श्याम सलौनी सूरत को शृंगार बसंती है । किशोरी श्याम सलोनी सूरत, को सिंगार बसंती है । माथे चन्दन लसियो बसंती, पट पीताम्बर कसियो बसंती, पहना बाजूबंद बसंती, गुंजमाल गल सोहै फूलनहार बसंती है । श्यामा श्याम सलौनी सूरत को शृंगार बसंती है । किशोरी श्याम सलोनी सूरत, को सिंगार बसंती है । कनक कडूला हस्त बसंती, चले चाल अलमस्त बसंती, रुनक-झुनक पग नूपुर की झनकार बसंती है । श्यामा श्याम सलौनी सूरत को शृंगार बसंती है । किशोरी श्याम सलोनी सूरत, को सिंगार बसंती है । संग ग्वाल को गोलन बसंती, बोल रहे हैं बोल बसंती, सब सखियन में राधे जी सरदार बसंती हैं । श्यामा श्याम सलौनी सूरत को शृंगार बसंती है । किशोरी श्याम सलोनी सूरत, को सिंगार बसंती है ।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह