शंकर साथ चल दो ना लिरिक्स

Song :- Shankar Sath Chal Do Na
Singer:- Nikhar Juneja
Lyrics :-Nikhar Juneja

सब कुछ ही तूमने बनाया है और सब मे बाट दिया खुद का कुछ ना रक्खा सबकुछ ही त्याग दिया देवो को जिसने महल दिए रहवासी वो वन का कुबेर पे है कृपा जिसकी लोभी ना वो धन का तुम लोभ से दूर रहों शंकर मुझे लोभ तुम्हारा है तेरा नाम ही जपते रहता हु ये रोग हमारा है अभिलाषा जीवन काल की बस शंकर का भजन करू माया संसार से मुक्त करो अब कितने जतन करु शंकर साथ चल दो ना हा मुझसे बात करलों ना मेरा साया ही बन जाओ मुझी मे वास करलों ना वृषभ नंदी से वर जैसे तेरे चरणों मे खो जाऊ विषंगी नाग राजा सा तेरा संगी मे हो जाऊ

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.