डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं, संकट के साथी को हनुमान कहते हैं, जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाए, हनुमान तेरा साथ निभाए, हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा, पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं, संकट के साथी को हनुमान कहते हैं...... जो काम इसके वश में नहीं है, एक काम हमको ऐसा बता दो, हनुमान खुश हो जाएगा तुमसे, बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो, दुनिया के सारे इंसान कहते हैं, संकट के साथी को हनुमान कहते हैं........ दिल से जो इनकी भक्ति करेगा, हनुमान उसका साथी बनेगा, ‘बनवारी’ जो भी शरण में रहेगा, ये उसका बेड़ा पार करेगा, इनके बारे में श्रीराम कहते हैं संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

भजन और भक्ति गीत संग्रह दीवाली 2025: लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, पूजा संग्रह शनि देव भजन, आरती, चालीसा और व्रत कथा संग्रह