श्री कृष्ण को समर्पित - सखी रे मेरो राधा रमन

radha-rani
सखी रे मेरो राधा रमन भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे शिवम चौरसिया जी एवं याशी परिहार जी ने प्रस्तुत किया है। यह भजन मुख्यतः कृष्ण जन्माष्टमी, सत्संग समारोह एवं श्री कृष्ण मंदिरो में गाया व सुना जाता है।

छीन ले, छीन ले, छीन ले, छीन ले छीन ले हस के सबका ये मन सखी रे मेरो राधा रमण छीन ले हस के सबका ये मन सखी रे मेरो राधा रमण राधा रमण मेरो राधा रमण जी राधा रमण मेरो राधा रमण राधा रमण मेरो राधा रमण जी राधा रमण मेरो राधा रमण छीन ले हस के सबका ये मन सखी रे मेरो राधा रमण मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाये घुंघराली लट पे घटायें वारी जाये मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाये घुंघराली लट पे घटायें वारी जाये घटायें वारी जाये, घटायें वारी जाये घटायें वारी जाये, घटायें वारी जाये याके जादू, याके जादू याके जादू भरे दो नयन सखी रे मेरो राधा रमण पतली कमर किन्तु अंग है रखीले अधरों पे अमृत है नैना नशीले पतली कमर किन्तु अंग है रखीले अधरों पे अमृत है नैना नशीले नैना नशीले, नैना नशीले नैना नशीले, नैना नशीले थोडा बचपन, थोडा बचपन थोडा बचपन थोडा यौवन सखी रे मेरो राधा रमण फूलन की सोहे गले माला वैजन्ती कमरिया काली और पटका बसंती फूलन की सोहे गले माला वैजन्ती कमरिया काली और पटका बसंती पटका बसंती, पटका बसंती पटका बसंती, पटका बसंती याके पैंजनिया, याके पैंजनिया याके पैंजनिया बाजे झरम सखी रे मेरो राधा रमण राधा हृदय में करे रमण बिहारी दोवन की एक छवि लागे अतिप्यारी राधा हृदय में करे रमण बिहारी दोवन की एक छवि लागे अतिप्यारी लागे अतिप्यारी, लागे अतिप्यारी लागे अतिप्यारी, लागे अतिप्यारी राधा बिजली के, राधा बिजली के राधा बिजली के साथ श्याम घन सखी रे मेरो राधा रमण

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.