ओ यशोमती मैया मेरी फोड़ गया गागरिया
ओ यशोमती मैया,तेरा ये कन्हैया
मेरी फोड़ गया गागरिया
बात ना माने, किशन कन्हैया
मेरी फोड़ गया गागरिया
मेरी फोड़ गया गागरिया
दधि माखन.. की लेके मटुकिया
मथुरा को हम.. निकले जो सखियां
जोरा जबरी करे श्याम नित
लूट ले माखन दहिया
मेरी फोड़ गया गागरिया
ग्वाल बाल की फौज ले आये
हमको डराए और धौंस दिखाए
छीन झपट दे मटकी पटक
और नाचे ताता थैया
मेरी फोड़ गया गागरिया
समझ ना भोला.. इसको ओ मैया
पनघट पे भी मेरी पकड़े है बैयां
जमुना किनारे छुप छुप करके
मारे है कंकरिया
मेरी फोड़ गया गागरिया
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।