श्री कृष्ण - राधा भक्ति गीत: हे राधा तेरे बिना
ओ राधा तेरे बिना (O Radha Tere Bina-Lyrics) राधा का संगम फिल्म (movie) का एक गीत है, जिसे लता मंगेशकर जी एवं शब्बीर कुमार जी ने प्रस्तुत किया है। इस गीत में श्री कृष्ण और राधा रानी के अटूट प्रेम का वर्णन है। इसे पड़ने या सुनने मात्र से इनके प्रेम के महत्ता के बारे में पता चलता है।
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
मेरा यह रूप रंग तेरा हुवा
गोरा यह अंग अंग तेरा हुवा
मेरा यह रूप रंग तेरा हुवा
गोरा यह अंग अंग तेरा हुवा
धरती है तू मैं अम्बार बनूँगा
धरती है तू मैं अम्बार बनूँगा
लेहर बानी तू मैं सागर बनूँगा
सीपी हूँ मैं तुझमे छुपी
सीपी हूँ मैं तुझमे छुपी
है प्यास फिर भी ज्यादा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
मेरा यह रोम रोम तुझको पुकारे
नैना यह बार बार रास्ता निहारे
मेरा यह रोम रोम तुझको पुकारे
नैना यह बार बार रास्ता निहारे
साँसों में तेरी मैं ही चलूंगा
साँसों में तेरी मैं ही चलूंगा
देखेगी दिल में मैं ही मिलूंगा
मेरे किशन तू मेरा मैं
मेरे किशन तू मेरा मैं
सुर तूने ही यह साधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
राधा के संग संग जीना मुझे
राधा के संग संग मरना मुझे
राधा के संग संग जीना मुझे
राधा के संग संग मरना मुझे
जायेगी कैसे यह बेक़रारी
जायेगी कैसे यह बेक़रारी
मारके भी मैं रहूँगी तुम्हारी
पूजेंगे हम चाहेंगे हम
पूजेंगे हम चाहेंगे हम
अपना यही हैं वादा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा
एक ही दिल एक ही जान
एक ही दिल एक ही जान
मेरे शाम नहीं तू आधा
ओ राधा तेरे बिना
तेरा शाम हैं आधा.
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।