मिला दो अरे द्वारपालों मेरे घनश्याम से तुम मिला दो
मै हु उनका यार पुराना उनसे बिछड़े हुआ जमाना
याद मुझे उन की आयी है अखिया मेरी भर आयी है
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों मेरे घनश्याम से तुम मिला दो
नाम मेरा बता दो, हाल सारा सुनादो
उनसे कहदो के द्वारे सुदामा खड़ा
इतने में वो तो जान ही लेंगे बस मुझको पहचान ही लेंगे
मै तो आया हु इस दर पे मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो
जाके प्रभु को बताया हाल सारा सुनाया
प्रभु द्वारे पे मिलने सुदामा खड़ा
है वो सूरत से भोला मुझसे हक से वो बोला
वो बताता है नाता पुराना बडा
इतनी सुनकर प्रभु उठ भागे नंगे पैरों दौड़न लागे
मेराँ आया है आज यार मिलादो मिलादो
मेरे बालसखा से मिला दो
दुर्दशा जो सुदामा, की देखे कन्हैया
तो आंखों से अश्रु बरसने लगे
बिठा अपनी गद्दी पे ढाढस बँधाया
और हाथो से चरणों को धोने लगे
इतने दिन तू क्यों दुख पाया
क्या तुझको मैं याद ना आया
तूने दुखाया दिल यार मिला दो मिला दो
अरे द्वारपालों तुम घनश्याम से अब मिला दो
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।