हनुमान जी के भजन - मगन है राम धुन में जो भगत उनका निराला है

sri_hanuman_ji
▶ Play

सभी देवों से इस संसार में, एक देव प्यारा है, वो दीनो हिनो और दुखियों का, बस एक सहारा है, जो पल में दूर कर देता है, संकट नाम जपने से, पवनसुत केसरी नंदन, वो बजरंगी हमारा है, वो बजरंगी हमारा है॥ मगन है राम धुन में जो, भगत उनका निराला है, करे सब दूर संकट जो, अंजनी माँ का लाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ मेरे हनुमान के जैसा, नहीं कोई देव न्यारा है, शरण में आ गया जो भी, उसे हनुमत ने संभाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ सुने विनती सभी की जो भी इनको याद करता है, हर एक संकट मेरे बजरंगी ने, भक्तो का टाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ झुकाकर शीश चरणों में, सुनाया हाल जिसने भी, भरे भंडार खुशियों से, मेरा बजरंगी बाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ दीवानी राम की दुनिया, राम जिनके दीवाने है, मुसीबत से प्रभु श्री राम को, पल में निकाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ नहीं विद्वान कोई है, मेरे हनुमत सा दुनिया में, जहाँ हनुमान है वहाँ ज्ञान का, फैला उजाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है॥ मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है, करे सब दूर संकट जो, अंजनी माँ का लाला है, मगन हैं राम धुन में जो, भगत उनका निराला है.....

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.