डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा

krishnachild
लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल । छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल, सबसे पहले मुझे जगाओ, फिर गंगा जल से नहलाओ, नई नई पोशाक बनाओ, बदल बदल कर के पहनाओ. केसर चन्दन तिलक लगाओ, गल फूलो की माल, ॥ लड्डू गोपाल मेरा…॥ सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी, कमर बांध सोने की तगड़ी, नए नए आभूषण लाओ, प्रेम भाव से मुझे सजाओ, पैरो में पैजनियां बांधो, फिर देखो मेरी चाल, ॥ लड्डू गोपाल मेरा…॥ माखन मिश्री मुझे खिलाओ, केसर डालके दूध पिलाओ, पापु शर्मा भजन सुनाओ, सब मिलकर लाड़ लड़ाओ, झूमो नाचो गाओ, लेकर हाथो में कड़ताल, ॥ लड्डू गोपाल मेरा…॥ लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल । छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल, लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल, लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल, लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह