मैं राधा तेरी धुन में कृष्णा ऐसे खो गई
मैं राधा तेरी धुन में कृष्णा ऐसे खो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
हो जब अपने ने पकड़े हाथ तो दुनिया मेरी हो गई
अपने ने पकड़े हाथ तो दुनिया मेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
राधे, राधे, राधे, राधे, राधे राधे, राधे,
राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे, राधे
ओ मिट्टी में जाके डूब गई कस्ती मेरी
हाय कब से जल रही थी बस्ती मेरी
हाय मिटने वाली थी हस्ती मेरी
हाय कब से जल रही थी बस्ती मेरी
कृष्णा जी आए बचाये मुझे
ओ मायावी माया दिखाये मुझे
काहे का डर है कृष्णा के होते
फिर चाहे योग जलाए मुझे
तन पर ना वस्त्र, ना खाने को रोटी
ना चांदी, ना सोना, ना हीरे, ना मोती
कोई माने, या ना माने पर मैं तो ये मानू
के कृष्ण ना होते तो ये दुनिया ना होती
हो जब आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धो गई
आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
हो तुझसे कर सकती हूं सौ सदियों तक बातों में
हाय तू मेरा दिल है और हूं तेरी आंखों में
हाय तू मेरा दिल है और हूं तेरी आंखों में
ये सूरज भी तेरा, तेरे कहने से चुप जाए
हाये आसमां ये, कृष्ण तेरे आगे झुकता है
हाये आसमां ये, कृष्ण तेरे आगे झुकता है
मुझे ढूंढ ना पाये अपने में
मैं तुझमें ऐसे खो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई