जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में

sawariya_krishna
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में एक लोकप्रिय कृष्ण भजन है, जिसे जया किशोरी जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। इस गीत के माध्यम से भक्त भगवान श्री कृष्ण के प्रति अटूट प्रेम और विश्वाश का वर्णन करता है। जया किशोरी जी के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए इस भक्ति गीत का आनंद लें और भगवान श्री कृष्ण की जय जयकार करें।

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में, तेरा रुतबा तेरा नजारा दो जहा से न्यारा है, दिलबर मेरे तुमसा न कोई लगदा मुझको प्यारा है, आ गया मुजको मजा तेरी यारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी……. हुकुम जोभी करदे बाबा काम वैसा ही करू, तेरे लिए अगर मरना पड़ा तो, तेरे दर पर ही मरू, क्या रखा है एसी रिश्तेदारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी….. तेरी लीला तेरे भजनों को सदा गाती रहू, ऐसी किरपा करदे बाबा दर तेरे आती रहू, क्या करू बन जाऊ तेरी प्यारी मैं, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी… तेरी किरपा हो जाये अगर जग में तेरा नाम करू, देना इतनी शक्ति बाबा आफतो से ना डरु, श्याम नाम ॐ करदे दुनिया सारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी……

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.