शनि देव भजन - शनि देवा थामो मेरा हाथ रे

shanidev

हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे, देदो अपने भगतो का तुम साथ रे, हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे ॥ तेरी पूजा से हो जाते समपर्ण सारे काम रे, संकट सारे दूर हो जाते जप ले शनि देव नाम रे, जपते निष् दिन हम सब तुझे नाथ रे, हे शनि देवा थामो मेरा हाथ रे ॥ जब जब कोई विपदा आई सब ने तुझे पुकारा है, सारे रिश्ते नाते झूठे सचा तेरा सहारा है, सोंपी जीवन डोरी तेरे हाथ रे, जय शनि देवा थामो मेरा हाथ रे ॥

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.