डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

श्री खाटू श्याम - हार गया मैं इस दुनिया से

khatushyam
हार गया मैं इस दुनिया से, अब तो बाबा गले लगा ले, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, बांह पकड़ के मुझे चला ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले || जग वालों ने बड़ा सताया, श्याम तुम्हारी शरण में आया, यार बहुत थे दिलदार बहुत थे, तुम जैसा ना दूजा पाया, रोते रोते हंसने लगा है, हँसते हँसते गले लगा ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले || दुनिया को मैं दीखता अकेला, पर मेरे साथ है तेरा साया, जिन पर तेरी कृपा हुई है, वो ही समझे तेरी माया, जग माया झूठी सारी, जग माया से मुझे बचा ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले || घर से चला मैं तेरे भरोसे, संग लेकर परिवार सांवरे, मेरे घर का बच्चा बच्चा, करता है तुझे प्यार सांवरे, मैं निर्धन हूँ मुरली वाले, इस निर्धन से प्यार निभा ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले || हार गया मैं इस दुनिया से, अब तो बाबा गले लगा ले, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, बांह पकड़ के मुझे चला ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले ||
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह