गौ माता के 108 नाम गौ माता को समर्पित 108 नाम मंत्र है। हिन्दू धर्म में गाय पूजनीय होती है, इन्हे माता कहकर संबोधित किया जाता है।
ओम कपिला नमः ।
ओम गौतमी नमः ।
ओम सुरभि नमः ।
ओम गौमती नमः ।
ओम नंदनी नमः ।
ओम श्यामा नमः ।
ओम वैष्णवी नमः ।
ओम मंगला नमः ।
ॐ सर्वदेव वासिनी नमः ।
॥ महादेवी नमः ॥ १०॥
ओम सिंधु अवतारी नमः ।
ओम सरस्वती नमः ।
ओम त्रिवेणी नमः ।
ओम लक्ष्मी नमः ।
ओम गौरी नमः ।
ओम वैदेही नमः ।
ओम अन्नपूर्णा नमः ।
ॐ कौशल्या नमः ।
ॐ देवकी नमः ॥20 ॥
॥कामधेनु नमः ।
॥अदिति नमः ।
॥महेश्वरी नमः ।
॥गोदावरी नमः ।
॥जगदम्बा नमः ।
॥वैजयंती नमः ।
ॐ रेवती नमः ।
ॐ सती नमः ।
ॐ भारती नमः ।
॥ ॥ त्रिविद्या नमः ॥ ३० ॥
ॐ गंगे नमः ।
ॐ यमुना नमः ।
ॐ कृष्ण नमः ।
ॐ राधा नमः ।
ॐ मोक्षदा नमः ।
ॐ उतरा नमः ।
ॐ अवधा नमः ।
ॐ ब्रजेश्वरी नमः ।
ॐ गोपेश्वरी नमः ।
॥ कल्याणी नमः ॥ ४० ॥
॥ करुणा नमः ।
॥ विजया नमः ।
॥ ज्ञानेश्वरी नमः ।
॥ कालिंदी नमः ।
॥ प्रकृति नमः ।
॥ अरुंधति नमः ।
ॐ गिरिजा नमः ।
ॐ मनोहरणी नमः ।
॥ संध्या नमः ॥ 50 ॥
ॐ ललिता नमः ।
ॐ रश्मि नमः ।
ॐ ज्वाला नमः ।
ॐ तुलसी नमः ।
ॐ मल्लिका नमः ।
ॐ कमला नमः ।
ॐ योगेश्वरी नमः ।
ॐ नारायणी नमः ।
ॐ शिव नमः ।
॥ गीता नमः ॥ ६० ॥
ॐ नवनीता नमः ।
ॐ अमृता अमरो नमः ।
ॐ स्वाहा नमः ।
ॐ धन्नजय नमः ।
ॐ ओंकारेश्वरी नमः ।
ॐ सिद्धिश्वरी नमः ।
ॐ निधि नमः ।
ॐ रद्धेश्वरी नमः ।
ॐ रोहिणी नमः ॥ ७० ॥
ॐ दूर्वा नमः ।
ॐ शुभमा नमः ।
ॐ रामा नमः ।
ॐ मोहनेश्वरी नमः ।
ॐ पवित्रा नमः ।
ॐ शताक्षी नमः ।
ॐ परिक्रमा नमः ।
ॐ पितरेश्वरी नमः ।
ॐ हरसिद्धि नमः ॥ ८० ॥
॥अंजना नमः ।
॥धरणी नमः ।
॥विंध्य नमः ।
॥नवधा नमः ।
॥वरुणी नमः ।
॥सुवर्णा नमः ।
ॐ राजता नमः ।
ॐ यशस्वनी नमः ।
ॐ देवेश्वरी नमः ॥ ९० ॥
ॐ पावनी नमः ।
ॐ सुप्रभा नमः ।
ॐ वागेश्वरी नमः ।
ॐ मनसा नमः ।
ॐ शांडिली नमः ।
ॐ वेणी नमः ।
ॐ गरुड़ नमः ।
ॐ त्रिकुटा नमः ।
ॐ औषधि नमः ॥ १०० ॥
ॐ शीतला नमः ।
ॐ गायत्री नमः ।
ॐ कश्यप नमः ।
ॐ कृतिका नमः ।
ॐ पूर्णा नमः ।
ॐ तृप्ता नमः ।
ॐ भक्ति नमः ।
॥ॐ त्वरिता नमः ॥ १०८॥
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।