गणपति मेरे अंगना पधारो

ganesh-ji
▶ Play

गणपति मेरे अंगना पधारो, आस तुम से लगाये हुए है, काज करदो हमारे भी पुरे तेरे चरणों में हम तो खड़े है कितनी श्रद्धा से मंडप सजाया अपने घर में ही उत्सव मनाया, सच्चे मन से ये दीपक जलाया भोग मोदक का तुम को लगाया, रिद्धि सिद्धि को संग लेके आओ हाथ जोड़े ये विनती किये है, गणपति मेरे अंगना पधारो विघ्न हरता हो तुम दुःख हरते, अपने भगतो का मंगल हो करते, हे चतुर्भुज सिद्धि विनायक उसकी सुखो से झोली हो भरते, रहते शुभ लाभ संग में तुम्हारे, हाथ पुस्तक मोदक लिए है, गणपति मेरे अंगना पधारो करते वन्दन है गौरी के लाला मेरे जीवन में करदो उजाला, पिता भोले है गणपति तुम्हारे सभी देवो के तुम ही हो प्यारे, इस भगत की भी सुध लेलो बाप्पा , काज कितनो के तुम ने किये है गणपति मेरे अंगना पधारो

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.