छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
मरते दम नही अगले जनम तक
अगले जनम नही सात जनम तक
सात जनम नही जनम जनम तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
निर्धन को धनवान बनाये ऐसी है तेरी माया
भेद तेरी शक्ति का जग में कोई समझ ना पाया
दुःख के अँधेरे दूर भगाए
आस का दीपक मन में जलाये
नाम जपे तेरा साँस है जब तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
सब भक्तो को दर्शन देकर जीवन धन्य बनाये
भक्तो की तू लाज बचाने पल भर में आ जाये
निर्बल को तुम देते सहारा सबसे प्यारा श्याम हमारा
इस धरती से उस अम्बर तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
मरते दम नही अगले जनम तक
अगले जनम नही सात जनम तक
सात जनम नही जनम जनम तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।