श्री कृष्ण भजन -भजनो को करते करते
भजनो को करते करते (Bhajno Ko Karte Karte Lyrics) भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे बेटू जी एवं आलिया शर्मा जी ने प्रस्तुत किया है। यह भजन भक्त को भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति, प्रेम और विश्वास को व्यक्त करने में मदद करता है और उनके आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। यह भजन मुख्यतः कृष्ण जन्माष्टमी, सत्संग समारोह एवं श्री कृष्ण मंदिरो में सुना जाता है।
भजनो को करते करते मेरी उम्र बीत जाये
मुझे मौत भी जो आये दरबार में ही आये
तू कहे तो बन के काजल तेरी आँख में समाङ
तेरी कृपा से ही बाबा भजनो को गुनगुनाऊँ
भजनो को गुनगुनाऊँ
या काम ऐसा कर दे तेरे दिल को जो लुभाऊं
मुझे आज मिल गई है जीवन की मेरी मंज़िल
फिर श्याम मिल गए हैं बस में नहीं ये दिल
बस में नहीं ये दिल ……….
आलिया बेटू पे जो है सब श्याम से मिला है
कहते रमन ये खुशियां तेरे नाम से लुटा दूँ
तेरी श्याम अपने दिल में तस्वीर भी सजा दूँ
तस्वीर भी सजा दूँ …….
करनी करू मैं ऐसी मेरा श्याम मुस्कुराये
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।