बजरंगबलि भजन - बलियों के बली बजरंग बलि
▶ Play
बालियों के बलि
तेरा सुन्दर रूप निराला
भक्तो की विपदा हरने को
जग में किया उजाला
बलियों के बली बजरंग बलि
बलियों के बली बजरंग बलि
तूने लंका जलाई जय श्री राम
किया सब से लड़ाई जय श्री राम
हुई जग में बड़ाई जय श्री राम
बलियों के बली बजरंग बलि
बलियों के बली बजरंग बलि
घर घर भगवा लहराएगा
कसम है हम ने खाई
हर हिन्दू बोलेगा जय श्री राम मेरे भाई
राम राज्य फिर आएगा
हिन्दू जग में छायेगा
जो हमसे टकराएगा
मिट्टी में मिल जाएगा
नारे जम के लगाओ जय श्री राम
जरा जोर से लगाओ, जय श्री राम
सब के मिल के गाओ जय श्री राम
बलियों के बली, बजरंग बलि
बलियों के बली, बजरंग बलि
देश की शान बढ़ाएंगे
तिरंगा हम लहराएंगे
माथे पर हम अपने
लाल निशान लगाएंगे
हिन्दुस्तान की धरती में
संतो का है डेरा
जाम संवाली में लेटा बजरंगी है मेरा
झंडे लहराओ जय श्री राम
जरा ताली बजाओ जय श्री राम
सब मिल के गाओ जय श्री राम
बलियों के बली, बजरंग बलि
बलियों के बली, बजरंग बलि
तूने लंका जलाई जय श्री राम
किया सब से लड़ाई जय श्री राम
हुई जग में बड़ाई जय श्री राम
बलियों के बली बजरंग बलि
बलियों के बली बजरंग बलि
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।