श्री खाटू श्याम - अपना बना लो श्याम

khatushyam
▶ Play
अपना बना लो श्याम-भजन भगवान श्री खाटू श्याम को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे उपासना मेहरा जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। उपासना मेहरा जी के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए अपना बना लो श्याम-भजन का आनंद लें और श्री खाटू श्याम जी का जय जयकार करें। यह भजन मुख्यतः भगवान श्री खाटू श्याम के मंदिरो में गाया व सुना जाता है।

मुझे अपना बना लो श्याम बेटी कह बुला लो श्याम में तेरी हु बता दे तू , गले फिर से लगा ले तू मुझे अपना बना लो श्याम…….. ओ श्याम , मेरे श्याम , ओ श्याम , मेरे श्याम – 2 तेरे दर्शन को सांवरिया , मेरी पलके तरसती हे – 2 तेरी यादो के आँगन में , कितना ये बरसती हे आकर प्यास बुझा देना , गोदी में सुला लेना -2 में तेरी हु बता दे तू , गले फिर से लगा ले तू ओ श्याम , मेरे श्याम , ओ श्याम , मेरे श्याम – 2 मेरे मन के मंदिर में , बसी तेरी ही मूरत हे -2 दुनिया के नजारो से वो लगती खूबसूरत हे तेरी सेवा मेरा जीवन , तेरी पूजा मेरा अर्पण -2 में तेरी हु बता दे तू , गले फिर से लगा ले तू ओ श्याम , मेरे श्याम , ओ श्याम , मेरे श्याम – 2 सुना हे मेने सांवरिया , तू हारो का सहारा हे -2 डूब रही मेरी कश्ती , मिला ना कोई किनारा हे मांझी बन के आ जाना , साहिल से मिला जाना -2 में तेरी हु बता दे तू , गले फिर से लगा ले तू ओ श्याम , मेरे श्याम , ओ श्याम , मेरे श्याम – 2 गमो की काली बदरी श्याम , अरचू के सिर मंडराए – 2 गर्दिशो की आंधी में , हौसला टूट ना जाए सम्भालो तुम मुझे भगवन , थमा दो अपना अब दामन -2 में तेरी हु बता दे तू , गले फिर से लगा ले तू ओ श्याम , मेरे श्याम , ओ श्याम , मेरे श्याम – 2 मुझे अपना बना लो श्याम बेटी कह बुला लो श्याम में तेरी हु बता दे तू , गले फिर से लगा ले तू मुझे अपना बना लो श्याम ओ श्याम , मेरे श्याम , ओ श्याम , मेरे श्याम – 3

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.