डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

बजरंगबली भजन - आते हैं बजरंगी शुरुआत होते ही

पावन राम कथा की, कुछ बात होते ही आते हैं बजरंगी, शुरुआत होते ही छंद, चौपाई, दोहे, कुछ पाठ होते ही आते हैं बजरंगी शुरुआत होते ही भक्तो के हृदय में बसकर मस्त, मगन हो जाते हैं श्री राम की चर्चा सुनकर सुध, बुध वो खो जाते हैं जय श्री राम के जयकारे, एक साथ होते ही आते हैं बजरंगी, शुरुआत होते ही लगता है पहरे देते हैं घूम घुमके हवाओं में हनु का होना लगता है धरती पर दसों दिशाओं में मंदिर की ज्योति में बसते, रात होते ही आते हैं बजरंगी, शुरुआत होते ही अनुपम कीर्ति है इनकी श्री राम जी के दुलारे हैं रोम रोम में राम हैं इनके राम के ही गुण सारे हैं मर्यादा श्री राम का एहसास होते ही आते हैं बजरंगी, शुरुआत होते ही
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह