हनुमान जी के भजन: आसरे तुम्हारे बजरंग बली
▶ Play
तूफानों ने घेरा फिर भी नांव तो चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
लाल लगोंटा हाथों में सोटा
होठों पे महिमा श्री राम की
अंजना मां के प्यारे दुलारे
जयकारें गूंजे तेरे नाम की
भूत प्रेत बाधा सब चीरते चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं
चंपा चमेली गुलाबों का हार
भोग लगाऊं, बीड़ा खिलाऊं
खुशियों की घर में छाई बहार
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
ऐसे ही रखना ये हाथ सर पे
"लहरी" मैं तेरा हूं, तेरा रहूं
मांझी मेरे हो, परिवार के तुम
हरदम कृपा ये पाता रहूं
ले चलो मुझे भी, सियाराम की गली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
राम राम राम धुन गाते ये चली
आसरे तुम्हारे बजरंगबली
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।